निधि अरोड़ा का लैंग्वेज प्रेमियों को तोहफ़ा कोरोना काल में जारी की जर्मन डिजी बुक

 



कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते एक और जहाॅ सभी शिक्षण संस्थान अनिश्चित काल के लिए बन्द हैं वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों  एवं पढ़ने के शौकीन लोगों पर नकारात्मता हावी हो रही है ।  ऐसे में निधि अरोड़ा ने जर्मन डिजी बुक जारी करके लेंग्वेज सीखने  के इच्छुक लोगों को एक तोहफ़ा देकर उनको घर पर ही रह कर स्टडी करने का बड़ा सन्देश दिया है  ।


Click the following link to read free sample pages 


https://amzn.in/9GL6xas


कोरोना काल के दोरान विदेशी भाषाओं के सीखने के इच्छुक एक ओर जहां अपने अध्ययन कार्य में प्रयासरत थे, परन्तु आवश्यक सुविधाओं के अभाव में उनको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था  ।  संकट के इस समय में डिज़िटल प्लेटफार्म लोगों के लिए आशा की एक किरण के रुप में उभरा है  ।


लेखक के अनुसार कम से कम एक विदेशी भाषा सीखना हर व्यक्ति का सपना होता है  और बहुत से लोगों का यह सपना एक 'सपना' बन कर ही रह जाता है  ।  उनकी एक छोटी सी पहल दुनिया के कई लोगों के सपनों को पूरा करने में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी, ऐसा लेखक को यकीन ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है ।


वर्तमान समय में विदेशी भाषाओं के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है  ।  इनके ज्ञान से जहां एक ओर जीवन में अपार संभावनाएं उत्पन्न होती हैं वहीं दूसरी ओर रोजगार के  नये नये अवसर प्राप्त होते हैं  ।  इससे कम्युनिकेशन स्किल्स तो अच्छे होते ही हैं साथ ही व्यक्तित्व एवं मनोबल में भी वृद्घि होती है  ।  इनके सीखने से व्यक्ति को बहुत कम समय में उज्ज्वल भविष्य का एक अच्छा प्लेटफार्म प्राप्त होता है  ।


घर पर रहे, सतर्क रहें, सुरक्षित रहे, ज्ञान उपार्जन करते रहें ।